Jamshedpur (Rohit Kumar) : एक फोन कॉल पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 26 वर्षीय
वजाहद खान उर्फ आमिर के परिजन उसकी तलाश में जुटे
है. दरअसल
वजाहद के परिजनों को एक अज्ञात नंबर से फोन
आया. फोन करने वाले ने बताया कि
वजाहद की टेल्को में एक
सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
है. इतना कहते ही फोन कट
गया. घटना वालों ने लगातार उस नंबर पर फोन किया पर फोन नहीं लगा. वहीं
वजाहद का भी फोन बंद आ रहा
है. परिजन और साथियों ने एमजीएम अस्पताल, टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल में
वजाहद की तलाश की पर उसका कोई अता-पता नहीं
चला. इधर, घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-archery-team-shines-in-khelo-india-university-games/">चाईबासा
: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कोल्हान विवि के तीरंदाजी टीम का जलवा ऑनलाइन फूड डिलिवरी का काम करता है वजाहद
परिजनों ने बताया कि
वजाहद की जुते-चप्पल की दुकान है. इसके अलावा वह पार्ट टाइम ऑनलाइन फूड डिलिवरी का भी काम भी करता
है. उसका एक दो साल का बेटा भी
है. लगभग दो बजे भाई रईस के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि
वजाहद की
सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
है. इसके बाद परिजनों ने उस नंबर पर
फोन किया पर फोन नहीं
लगा. शहर के सभी
बड़े अस्पतालों में
वजाहद की तलाश की पर उसका पता नहीं चल पा रहा
है. इधर, पुलिस ने भी
सड़क दुर्घटना की पुष्टि नहीं की
है. परिजनों को आशंका है कि कहीं
वजाहद के साथ अनहोनी ना हुई
हो. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-news-of-death-in-the-accident-the-relatives-kept-searching-for-the-young-man/">जमशेदपुर
: दुर्घटना में मौत की खबर पर युवक को तलाशते रहे परिजन कुछ देर बाद खुद घर पहुंचा
इधर, परेशान रहे परिजनों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब
वजाहद खान लगभग तीन घंटे बाद खुद ही घर पहुंच
गया. उसके घर पहुंचने की जानकारी पाकर इधर-उधर तलाश में जुटे परिजन भागते हुए घर पहुंचे और
वजाहद को घर में देखकर राहत की सांस
ली. वजाहद अपने परिजनों को अलग-अलग तरह की कहानी बता रहा है. टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. [wpse_comments_template]